अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर ('Prithviraj' trailer) आज यानी सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के आखिरी में पृथ्वीराज चौहान से जुड़े उस किस्से की झलक दी गई है जिसें संभवतः फिल्म के आखिरी में दिखाया जाएगा।
Prithviraj trailer release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर (‘Prithviraj’ trailer) आज यानी सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के आखिरी में पृथ्वीराज चौहान (Prithvi Raj Chauhan) से जुड़े उस किस्से की झलक दी गई है जिसें फिल्म के आखिरी में दिखाया जाएगा।
आपको बता दें, इस सीक्वेंस के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने बाल और दाड़ी काफी बढ़ाई है और उन्हें 2 शेरों से सामना करते हुए दिखाया गया है। माना जा रहा है कि ये वही सीक्वेंस है जब पृथ्वीराज चौहान (Prithvi Raj Chauhan) ने मोहम्मद गौरी (Mohammad Ghori) पर बाण चलाया था।
कहते हैं कि पृथ्वीराज चौहान (Prithvi Raj Chauhan) शब्दभेदी बाण चला सकते थे और गौरी उनकी इस कला की परीक्षा लेना चाहता था। दोनों आंखें फोड़ दी जाने के बाद उनसे एक विशाल घंटे पर निशाना लगाने को कहा गया था। हालांकि अपने राजकवि चंद्रबरदाई (Rajkavi Chandravardai) की बताई जानकारी के आधार पर पृथ्वीराज चौहान (Prithvi Raj Chauhan) ने सीधे मोहम्मद गौरी (Mohammad Ghori) के सीने पर निशाना लगाया और वह वहीं मर गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kangana Ranaut Review Pathaan: पठान देख कंगना रनौत के बदल गए सुर, ऐसी फिल्में...
ट्रेलर में फिल्म के इस सीक्वेंस की झलक दी गई है। गणना के आधार पर जख्मी हालत में दोनों आंखें फूटी होने के बावजूद पृथ्वीराज चौहान के सटीक निशाने पर बाण चलाने का ये किस्सा बहुत मशहूर रहा है।