एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उन हसीनाओं में से हैं जो देश हो या विदेश जब भी कहीं सकंट आता है मदद से कभी पीछे नहीं हटतीं। इस बार प्रियंका चोपड़ा ने ईस्टर्न यूरोप में यूक्रेन से आए रिफ्यूजियों के लिए मदद की गुहार (Request for help for refugees from Ukraine in Eastern Europe) लगाई है।
Bollywood News: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उन हसीनाओं में से हैं जो देश हो या विदेश जब भी कहीं सकंट आता है मदद से कभी पीछे नहीं हटतीं। इस बार प्रियंका चोपड़ा ने ईस्टर्न यूरोप में यूक्रेन से आए रिफ्यूजियों के लिए मदद की गुहार (Request for help for refugees from Ukraine in Eastern Europe) लगाई है। प्रियंका (Priyanka Chopra) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें वर्ल्ड लीडर्स से इन रिफ्यूजियों के लिए मदद की गुहार लगाते देखा जा सकता है।
शेयर किए इस वीडियो में प्रियंका कहती हैं-‘वर्ल्ड लीडर्स (World Leaders) ये मेरी आपसे डायरेक्ट अपील है जो भी एक्टिविस्ट और वकील ईस्टर्न यूरोप में यूक्रेन से आए रिफ्यूजियों की मदद कर रहे हैं उनकी मदद के लिए आप आगे आएं। हम यूक्रेन से आए रिफ्यूजियों के लिए आपकी मदद चाहते हैं।’
अपनी बात जारी रखते हुए प्रियंका ने कहा-‘हर दिन करीब 2 मिलियन लोग अपने पड़ोसी देश से डरकर भाग रहे हैं। खुद के लिए सुरक्षित जगह तलाश कर रहे हैं। यूक्रेन के अंदर ढाई मिलियन के करीब बच्चे खो गए जो एक बड़ा नंबर है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh pic: ऑरेंज टाइट बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, आपने देखा क्या ?
इस नंबर में लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर नौजवान लोगों के लिए ये बहुत बड़ा ट्रॉमा है। वह हर रोज ऐसी चीजें देख रहे हैं, जो शायद उनके दिमाग में हमेशा के लिए रह जाएंगी। वह कभी भी पहले जैसे नहीं हो पाएंगे। उन्होंने अब तक जो कुछ भी अपनी आंखों से देखा, वह बहुत ही ज्यादा डिस्टर्बिंग है।’
प्रियंका आगे कहती हैं- ‘मैं जर्मनी, यूके, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया और सभी वर्ल्ड लीडर्स से अपील करती हूं कि जब भी आप मिलें इस पर जरूर विचार करिएगा कि इन लोगों की आप कैसे मदद कर सकते हैं ?
पढ़ें :- Casting Couch को लेकर Nayantara ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मुझे इसका सामना करना पड़ा था
View this post on Instagram
आगे प्रियंका कहतीं हैं, कैसे इनके लिए फंड इक्ट्ठा कर सकते हैं? क्या आप इन रिफ्यूजियों की मदद के लिए आगे आएंगे। मेरी विनती है कि जितने भी लोग इस वीडियो को देख रहे हैं वह इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि,यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके जिससे हमारे लीडर्स को भी यह पता लग सके, कि हमें एक-दूसरे के लिए खड़े होना है। एक-दूसरे की मदद करना है। यह अब तक का सबसे बड़ा शरणार्थी क्राइसेस है, जो हमने देखा है। ‘