मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने ‘फैशन इवॉल्यूशन’ की वजह से खासतौर पर चर्चा में बनी रहती हैं। प्रियंका इन दिनों ‘न्यूयोर्क फैशन वीक’ में अपने जलवे दिखा रही हैं। न्यूयोर्क फैशन वीक’ फैशन का बड़ा और खास इवेंट माना जाता है। इस मौके पर प्रियंका ब्लैक अवतार में नज़र आ रहीं हैं।
तस्वीर में आप देख सकतें हैं कि प्रियंका की ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन, फुल स्लीव्स काफ लेंथ ड्रेस की डिजाइनिंग थोड़ी खास है। क्रॉप टॉप को शिमर, टैसल और बीड्स के साथ मिडरिफ के पास कटआउट डिजाइन किया गया है, जो प्रियंका के कर्व्स को हाइलाइट कर रहा है। प्रियंका को फैशन स्टाइलिस्ट mimi cuttrell ने स्टाइल किया है।
https://www.instagram.com/p/B2QAezHln8n/
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जोनस ने दिग्गज फैशन डिजाइनर Oscar De La Renta का शो देखने पहुंची। प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लैक पॉइंटेड हील्स पहन रखी है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है और बालों में लाइट कर्ल्स किए हैं।