1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जहरीली शराब से मौत पर प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा, कहा-कईयों के घर उज्जड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

जहरीली शराब से मौत पर प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा, कहा-कईयों के घर उज्जड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

आजमगढ़ (Azamgarh) में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशास पर गंभीर सवाल उठने लगे। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आजमगढ़ (Azamgarh) में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशास पर गंभीर सवाल उठने लगे। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई।

पढ़ें :- Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा

बता दें कि, यूपी सरकार की तरफ से लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई का दावा किया गया लेकिन शराब माफिया जहरीली शराब बेचने का काम करते रहे। इसी का नतीजा है कि आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर ​लिखा है कि, ‘उप्र में जहरीली शराब का कारोबार सरकार के सरंक्षण में फल-फूल रहा है। आजमगढ़ की घटना समेत एक साल में 200 से अधिक मौतें, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कड़ा एक्शन नहीं हुआ। यही है यूपी में कानून व्यवस्था की कहानी।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...