आजमगढ़ (Azamgarh) में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशास पर गंभीर सवाल उठने लगे। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई।
लखनऊ। आजमगढ़ (Azamgarh) में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशास पर गंभीर सवाल उठने लगे। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई।
उप्र में जहरीली शराब का कारोबार सरकार के सरंक्षण में फल-फूल रहा है।
आजमगढ़ की घटना समेत एक साल में 200 से अधिक मौतें, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कड़ा एक्शन नहीं हुआ।
यही है यूपी में कानून व्यवस्था की कहानी। pic.twitter.com/G4yvMrjwS6
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 22, 2022
पढ़ें :- UP Lok Sabha Bypolls 2022: रामपुर और आजमगढ़ में वोटिंग जारी, सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि, यूपी सरकार की तरफ से लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई का दावा किया गया लेकिन शराब माफिया जहरीली शराब बेचने का काम करते रहे। इसी का नतीजा है कि आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र में जहरीली शराब का कारोबार सरकार के सरंक्षण में फल-फूल रहा है। आजमगढ़ की घटना समेत एक साल में 200 से अधिक मौतें, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कड़ा एक्शन नहीं हुआ। यही है यूपी में कानून व्यवस्था की कहानी।’