1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: यूपी के सभी गांवों में बनेगा बरात घर और अंत्येष्टि स्थल, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

UP News: यूपी के सभी गांवों में बनेगा बरात घर और अंत्येष्टि स्थल, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से यूपी के सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में बरात घर व अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भी भेज दिया गया है। इसको लेकर जो प्रस्ताव शासन को भेजा गया है कि उसमें बारात घर के लिए करीब 30 लाख और अंत्येष्टि स्थल की 24.36 लाख कीमत आंकी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से यूपी के सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में बरात घर व अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भी भेज दिया गया है। इसको लेकर जो प्रस्ताव शासन को भेजा गया है कि उसमें बारात घर के लिए करीब 30 लाख और अंत्येष्टि स्थल की 24.36 लाख कीमत आंकी गई है।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

इस तरह सभी ग्राम पंचायतों में बरात घर बनाने में 17456.70 करोड़ और अंत्येष्टि स्थल बनाने में 14174.84 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने कहा कि बारात घर और अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचने के लिए मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा। वहां पर सामुदायिक शौचालय, पथ प्रकाश की व्यवस्था जैसी अवस्थापना सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा।

डिप्टी सीएम का कहना है कि बारात घर और अंत्योष्टि स्थल के निर्माण की मांग जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार की जा रही थी। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में भी बरात ठहराने पर रोक है। ऐसे में गांवों में बरात घरों का निर्माण जरूरी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...