1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PROCTOLOGY INSIGHT 2022 :  प्रोक्टोलॉजी से सम्बंधित बीमारियों के आधुनिक उपचार विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

PROCTOLOGY INSIGHT 2022 :  प्रोक्टोलॉजी से सम्बंधित बीमारियों के आधुनिक उपचार विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

'आंजनेय हेल्थ केयर मेडिकल एजूकेशन पब्लिक वेलफेयर सोसायटी' हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर व इन्टरनेशनल सोसायटी ऑफ कोलो प्रोक्टोलॉजी ( ISCP) ने संयुक्तरूप से प्रोक्टोलॉजी इनसाइट्स ( PROCTOLOGY INSIGHT 2022 ) का आयोजन किया गया। इस ​सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बवासीर, फीचर(फिसयूस) व फिस्तुला (फिस्तुला) जैसी बीमारियों के अति आधुनिक उपचार जैसे लेजर, स्टेपलर विधि, वॉफ्ट (वीएएएफटी) पर आयोजित हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। ‘आंजनेय हेल्थ केयर मेडिकल एजूकेशन पब्लिक वेलफेयर सोसायटी’ हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर व इन्टरनेशनल सोसायटी ऑफ कोलो प्रोक्टोलॉजी ( ISCP) ने संयुक्तरूप से प्रोक्टोलॉजी इनसाइट्स ( PROCTOLOGY INSIGHT 2022 ) का आयोजन किया गया। इस ​सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बवासीर, फीचर(फिसयूस) व फिस्तुला (फिस्तुला) जैसी बीमारियों के अति आधुनिक उपचार जैसे लेजर, स्टेपलर विधि, वॉफ्ट (वीएएएफटी) पर आयोजित हुआ।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

इसका आयोजन डॉ. योगेश मिश्रा (ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन) डॉ. विनायक मिश्रा (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी) ने किया था। इसमें आईएससीपी के मुख्य सदस्य डॉ. शिवकुमार शिवाहे (प्रेसिडेंट आईएससीपी) डॉ. प्रशांत रहाटे (कार्यवाहक प्रेसिडेंट आईएससीपी) व डॉ. लक्ष्मीकांत लाडोकर(सेक्रेटरी आईएससीपी) ने ​भी हिस्सा लिया।

हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर से होटल हिलटन गार्डन इन में हुआ आठ लाइव सर्जरी का प्रसारण

इस ​सेमिनार के तहत पहले दिन तीन दिसम्बर को आठ लाइव सर्जरी का प्रसारण हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर से होटल हिलटन गार्डन इन में हुआ। इसके अलावा चार दिसम्बर रविवार को प्रोक्टोलॉजी से सम्बंधित बीमारियों तथा उनके इलाज के ऊपर कई लेक्चरों का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर के 80 सर्जनों ने भाग लिया।

चार दिसम्बर रविवार को एफआईएससीपी (फेलोशिप ऑफ इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कोलो प्रोक्टोलॉजी) के लिए आये सर्जनों की लिखित व मौखिक परीक्षा भी हुई। इस दौरान उत्तीर्ण हुए परीक्षाथियों को आगरा में फरवरी माह में आयोजित होने वाली कान्फ्रेंस वर्ल्ड कॉन 2023 में दीक्षांत समारोह में फेलोशिप प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड कॉन 2023 के आयोजक डॉ. अंकुर बन्सल (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, वर्ल्ड कॉन 2023) व डॉ. अनुभव गोयल (कोषाध्यक्ष वर्ल्ड कॉन 2023) भी उपस्थित रहे।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

सेमिनार के समापन में उदयनिकी प्रोक्टोलॉजी इनसाईट्स 2022 के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. योगेश मिश्रा ने आये हुये अतिथियों को धन्यवाद दिया। यह जानकारी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विनायक मिश्रा ने दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...