लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर काम शुरू हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर लगातार बैठक और फिल्मी हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा लखनऊ पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी से प्रभावित होकर प्रकाश झा ने सीएम योगी से चर्चा की। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ होगी। गौररतलब है कि, सीएम योगी आदित्यनाथ फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर मुंबई गए थे, जहां पर उन्होंने फिल्मी हस्तियों से मुलाकात कर उन्हें यूपी आने के लिए आमंत्रित किया था।
सीएम योगी के इस कदम से महाराष्ट्र सरकार सकते में आ गयी और वह इसको लेकर हमला बोलने लगी। दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को फिल्मोद्योग को ‘जबरन’ यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह खुली प्रतिस्पर्धा है और जो प्रतिभा को उभरने के लिए सही माहौल और सुरक्षा दे सकेगा, उसे निवेश मिलेगा।