1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ विश्वविद्यालय में NSUI ने किया प्रदर्शन,कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ विश्वविद्यालय में NSUI ने किया प्रदर्शन,कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का रंगारंग कार्यक्रम कैंपस में कराने की अनुमति है। साथ ही अन्य छात्र संगठनों को विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यक्रमों की अनुमति नहीं प्रदान करता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का रंगारंग कार्यक्रम कैंपस में कराने की अनुमति है। साथ ही अन्य छात्र संगठनों को विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यक्रमों की अनुमति नहीं प्रदान करता है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University Administration) के इस दोहरे मापदंड के खिलाफ विश्वविद्यालय परिसर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र-शाखा (NSUI) के NSUI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज़ को बुलंद किया। इस दौरान छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद कुलपति से मुलाक़ात कर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (Prof. Alok Kumar Rai) को ज्ञापन सौंपा। इस में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, विशाल सिंह अहमद, प्रिंस प्रकाश, सुधांशु, शुभम् आदि उपस्थित रहे।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...