नई दिल्ली। दिल्ली के दरियागंज इलाके में प्रदर्शन के दौरान लोग उपद्रवियों ने बवाल करना शुरू कर दिया है। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। वहीं, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक कार में आग लगा दी। वहीं, इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने में जुटी है।