1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Breaking: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, छोड़ सकते हैं कांग्रेस

Punjab Breaking: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, छोड़ सकते हैं कांग्रेस

Punjab Breaking: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन पहुंचकर कैप्टन अमरिंदर सिंह  (Capt Amarinder Singh) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। कैप्टन के साथ उनको समर्थन करने वाले विधायक भी राज्यभवन (Raj Bhavan) पहुंचे हैं। बता दें कि, कैप्टन ने इस्तीफे से पहले सोनिया गांधी से बातचीत की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Breaking: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन पहुंचकर कैप्टन अमरिंदर सिंह  (Capt Amarinder Singh) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। कैप्टन के साथ उनको समर्थन करने वाले विधायक भी राज्यभवन (Raj Bhavan) पहुंचे हैं। बता दें कि, कैप्टन ने इस्तीफे से पहले सोनिया गांधी से बातचीत की थी।

पढ़ें :- Delhi MCD Mayor Election 2023 : AAP ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए घोषित किए अपने उम्मीदवार

इस दौरान उन्होंने नाराजगी जताई थी। वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पांच बजे ​कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंबिका सोनी, सुनील जाखड़ समेत अन्य नेता का नाम नए मुख्यमंत्री के रूप में आगे चल रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पांच बजे नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...