1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Congress: विवादित बयानों के बाद​ घिरे नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरी जान को है खतरा

Punjab Congress: विवादित बयानों के बाद​ घिरे नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरी जान को है खतरा

Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी सियासी खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू के सलाहकार ने कश्मीर से लेकर इंदिरा गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी सियासी खींचतान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू के सलाहकार ने कश्मीर से लेकर इंदिरा गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

बता दें कि, कांग्रेस (Congress) ने ​सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सलाहकार मालविंदर सिंह (Malvinder Singh Mali) को हटाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद मालविंदर (Malvinder Singh Mali) ने खुद इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद मालविंदर (Malvinder Singh Mali) ने अपनी जान को खतरा बताया है और कैप्टन अमरिंदर (Captain Amarinder) समेत कई अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

सिद्धू के नाम पर लिखे एक पत्र में मालविंदर सिंह माली ने कहा कि मै पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं। माली ने अपने बयान में लिखा कि मेरे खिलाफ कुछ नेताओं द्वारा नफरती कैंपेन चलाए गए।

अगर ऐसे में मुझे कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह, विजय इंद्र सिंगला, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और बीजेपी के सुभाष शर्मा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और जरनैल सिंह जिम्मेदार होंगे।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...