1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab News: भाजपा में जल्द ही शामिल हो सकते हैं कैप्टन, कृषि मंत्री बनाए जाने की अटकलें!

Punjab News: भाजपा में जल्द ही शामिल हो सकते हैं कैप्टन, कृषि मंत्री बनाए जाने की अटकलें!

Punjab News: पंजाब में इस सियासी हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली दौरे पर आए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने आज गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने कीे अटकलें बढ़ गई हैंं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab News: पंजाब में इस सियासी हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली दौरे पर आए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने आज गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने कीे अटकलें बढ़ गई हैंं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमरिंदर (Capt Amarinder Singh) के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। इसके बाद पंजाब के पूर्व सीएम या तो कृषि कानूनों को लेकर किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए आगे आ सकते हैं या इन पर कृषि संगठनों से बातचीत करने का जिम्मा लेकर राज्य में एक बार फिर भाजपा को चुनावी दौड़ में ला सकते हैं।

अपनी इस पहल के जरिए कैप्टन (Capt Amarinder Singh) पंजाब में भाजपा का चेहरा भी बन सकते हैं। बता दें कि, दिल्ली दौरे से पहले कैप्टन ने कहा था कि वो किसी भी नेता से मुलाकात नहीं करेंगे। हालांकि, अब उन्होंने गृहमंत्री से मुलाकात की है, जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है।

बता दें कि, पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सियासी खींचतान चल रही थी। इस खींचतान के बीच अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वहां पर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं, एक दिन पहले सिद्धू ने भी कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...