1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab News: सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे चुनाव मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा, कैप्टन ने दी चेतावनी

Punjab News: सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे चुनाव मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा, कैप्टन ने दी चेतावनी

Punjab News: पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने ऐलान कर दिया है कि वो अब कांग्रेस (Congress) में नहीं हैं। इस ऐलान से पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और अजित डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की थी। दिल्ली से लौटने के बाद चंडीगढ़ पहुंचे कैप्टन ने नवजोत सिंह​ सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर जमकर हमला बोला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab News: पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने ऐलान कर दिया है कि वो अब कांग्रेस (Congress) में नहीं हैं। इस ऐलान से पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और अजित डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की थी। दिल्ली से लौटने के बाद चंडीगढ़ पहुंचे कैप्टन ने नवजोत सिंह​ सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर जमकर हमला बोला।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

उन्होंने कहा कि चन्नी के काम में सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि सिद्धू जैसा हाल कभी नहीं हुआ। मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा।

वहीं, फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कैप्टन (Capt Amarinder Singh) ने कहा कि अगर पार्टी बहुमत खोती है तो विधानसभा अध्यक्ष को फैसला लेना होता है। हाल ही में कई नेताओं ने पंजाब में फ्लोर टेस्ट की मांग भी उठाई थी।

बता दें कि, पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से उन्होंने पार्टी भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सिद्धू ने भी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...