नई दिल्ली। आज करवाचौथ के व्रत के साथ त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। हर तरफ जश्न का माहौल है। लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड के गानों के बीना सबक कुछ अधूरा है। करवाचौथ सेलिब्रेशन की रौनक भी हिंदी गानों के बिना फीकी है। जानते हैं करवाचौथ सेलिब्रेशन को दिखाते उन बॉलीवुड गानों के बारे में जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं।
चांद छुपा बादल में..
हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या का रोमांस दिखा था। सुपरहिट फिल्म के ज्यादातर गाने हिट हुए थे। उन्हीं में से एक गाना था चांद छुपा बादल में। जिसमें करवाचौथ सेलिब्रेशन दिखाया गया था।
घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गाना घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे एक रोमांटिक सॉन्ग है। गाने में करवाचौथ सेलिब्रेशन के बीच काजोल शाहरुख खान का इंतजार करती हैं।
अगर तुम मिल जाओ
फिल्म जहर का सॉन्ग अगर तुम मिल जाओ काफी हिट हुआ था। फिल्म में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और शमिता शेट्टी नजर आए थे। गाने के एक सीन में इमरान करवाचौथ फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते नजर आते हैं।
चांद और पिया
सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की फिल्म आशिक आवारा का गाना चांद और पिया अपने दौर का हिट नंबर है। गाने में करवा चौथ सेलिब्रेट किया जा रहा है।
बोले चूड़ियां
फिल्म कभी खुशी कभी गम का सॉन्ग बोले चूड़ियां आज भी हिट है। गाने में करवाचौथ सेलिब्रेशन दिखाया गया है।