1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शुभमन गिल को दिल दे बैठी क्यूटी फैन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

शुभमन गिल को दिल दे बैठी क्यूटी फैन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन की नाबाद पारी खेली। 23 वर्षीय शुभमन गिल 12 चौके और सात छक्के लगाए। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन की नाबाद पारी खेली। 23 वर्षीय शुभमन गिल 12 चौके और सात छक्के लगाए। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पढ़ें :- Cricket News: उमरान मलिक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दी ये सलाह, कहा-टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं बेहतरीन प्रदर्शन

image

वहीं, न्यूजीलैंड इस स्कोर का पीछा करते हुए 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही 168 रनों पर टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की। कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया ने लगातार चौथी टी20 सीरीज पर जीत हासिल की। मैच के दौरान कई ऐसे अहम मौके आए जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किए।

image

दरअसल, मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी एक युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। युवती फैन एक प्लेकार्ड के साथ मैदान में पहुंची थी। इस पर लिखा था- टिंडर, शुभमन से मैच करा दो। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पढ़ें :- Asia Cup 2023: बिना पाकिस्तान जाए टीम इंडिया खेलेगी मैच, इस देश में हो सकते हैं टीम इंडिया के टूर्नामेंट

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...