1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अमेरिका सरकार पर भड़की पंगा क्वीन, ट्वीट कर कहा- पुराने शवों का उपयोग कर आतंक फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए

अमेरिका सरकार पर भड़की पंगा क्वीन, ट्वीट कर कहा- पुराने शवों का उपयोग कर आतंक फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए

वैसे भी आजादी के बारे में अमेरिका के क्या विचार हैं? याद रखें कि आपने ट्रम्प के साथ क्या किया और लोकतंत्र के नाम पर कैसे आपने खुद को ही चीन को बेच दिया था? अब चुप रहो, उपदेश मत दो।'

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह बात के चलते चर्चाओं में बनी रहती है और अपने ट्वीट्स को लेकर भी वो चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशी मुद्दों पर भी अपनी राय रखने में कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पढ़ें :- फिल्म अभिनेत्री व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की पुत्री ईशा देओल पहुंची ठाकुर बांके बिहारी की शरण

कंगना का बोलना है कि भारत में कोविड की स्थिति को लेकर अमेरिका में गलत रिपोर्ट बताई जा रही है। कंगना रणौत ने मीडिया रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘गैस लीक की 11 माह पुरानी तस्वीर और उन शवों का उपयोग करके महामारी के बारे में घबराहट और आतंक फैलाने के लिए अमेरिका पर शर्म आती है। वैसे भी आजादी के बारे में अमेरिका के क्या विचार हैं? याद रखें कि आपने ट्रम्प के साथ क्या किया और लोकतंत्र के नाम पर कैसे आपने खुद को ही चीन को बेच दिया था? अब चुप रहो, उपदेश मत दो।’

पढ़ें :- दिव्यांका त्रिपाठी के बाद Munawar Faruqui की बिगड़ी तबीयत, खुद दी फैन्स को जानकारी

कंगना रणौत का ये ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग इस पर कमेंट कर निरंतर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन दिनों कंगना कोविड के हालातों को लेकर कई ट्वीट्स कर रही हैं। बीते दिनों उन्होंने बोला था कि, ‘जो कोई भी ऑक्सीजन की कमी महसूस कर रहा है, कृपया यह करके देखे। पेड़ लगाना ही स्थायी हल है। अगर नहीं लगा सकते तो उन्हें काटने का  प्रयास न करें। अपने कपड़े रीसाइकिल करो। वैदिक खाना खाओ। जैविक जीवन जियो। यह अस्थायी समाधान है। फिलहाल यह कार्य करना चाहिए। जय श्री राम।’

सिर्फ इतना ही नहीं कंगना उन लोगों को भी करारा उत्तर दे रही है, जो सरकार की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था कि, ‘मोदी जी को देश नहीं चलाना आता, मुझे एक्टिंग करना आज भी नहीं आता, सचिन क्रिकेट खेलना नहीं जानते और लता जी गाना नहीं जानतीं लेकिन ये ट्रोलर्स- यह सब जानते हैं।’ कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए मूवी की रिलीज डेट को टाल दिया गया। जिसके अतिरिक्त कंगना के पास कई और फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्में शामिल हैं

पढ़ें :- ब्रज के चहुंमुखी विकास के लिए रहूंगी तत्पर, भाजपा ने विलुप्त धरोहरों को संजोया : हेमा मालिनी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...