1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Potato Peel Crisp Recipe: झटपट बनाएं चटपटे आलू के छिलकों के क्रिस्प्स

Potato Peel Crisp Recipe: झटपट बनाएं चटपटे आलू के छिलकों के क्रिस्प्स

आलू सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी है आलू से कई प्रकार के डीस बनाया जा सकता है जैसे- आलू टिक्की, आलू की चिप्स, आलू चाट, आलू पराठा, आलू-मटर की सब्जी या आलू का हलवा आदि।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: आलू सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी है आलू से कई प्रकार के डीस बनाया जा सकता है जैसे- आलू टिक्की, आलू की चिप्स, आलू चाट, आलू पराठा, आलू-मटर की सब्जी या आलू का हलवा आदि। लेकिन क्या आपको पता है कि आप आलू के छिलकों की मदद से भी कई तरह की डिशेज बनाकर खा सकते हैं?

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आयरन और कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले का पराठा

आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनाने की साम्रगी-

-आलू के छिलके 2 कप

-तेल 1 चम्मच

-काली मिर्च

पढ़ें :- Benefits of drinking shikanji: गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट और इंस्टेंट एनर्जी के लिए पीएं शिकंजी, जानें इसे बनाने का तरीका

-स्वादानुसार नमक

-लाल मिर्च पाउडर चुटकी भर

-ओरेगेनो

बनाने की विधि

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू के छिलकों को अच्छे से धोकर सुखा लें।

पढ़ें :- How to clean Holi colors clothes: कपड़ों पर लगे होली के जिद्दी रंग को छुड़ाने की ट्रिक

फिर आप इनको एक बेकिंग ट्रे में डालें और अच्छे से फैला लें।

इसके बाद आप इसके ऊपर से तेल लगा दें।

फिर आप इसमें काली मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर और ओरेगेनो छिड़क कर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।

फिर आप इनको ओवन में कम से कम 5-10 मिनट तक बेक कर लें।

अगर आप चाहें तो इनको तेल में शैलो फ्राई या डीप फ्राई भी कर सकते हैं।

अब आपके चटपटे आलू के छिलकों के क्रिस्प्स बनकर तैयार हो चुके हैं।

पढ़ें :- आज घर में आने वाले हैं खास मेहमान, तो सर्व करें दूसरों से कुछ अलग सेव पूरी, जानें रेसिपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...