‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज के पहले सीजन ने साल 2019 में खूब धूम मचाई थी। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरे सीजन में कई खास चेहरे नजर आएंगे। इस कड़ी में हाल ही प्राइम वीडियो की ओर से शो की कास्ट के ब्राइडल फोटोज शेयर किए गए हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
‘Made in Heaven’: ‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज के पहले सीजन ने साल 2019 में खूब धूम मचाई थी। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरे सीजन में कई खास चेहरे नजर आएंगे। इस कड़ी में हाल ही प्राइम वीडियो की ओर से शो की कास्ट के ब्राइडल फोटोज शेयर किए गए हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
राधिका आप्टे से मृणाल ठाकुर तक का लुक सभी को इम्प्रेस कर रहा है। ‘मेड इन हेवन 2’ सीरीज प्राइम वीडियो पर 10 अगस्त को रिलीज होगी। सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है। इस कड़ी में मेकर्स ने स्टार कास्ट के कुछ खास फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kanika Mann Saree Pic: कनिका मान ने शेयर की साड़ी में किलर लुक, वायरल हुई हॉट तस्वीरें
ब्राइडल लुक में नजर आ रहीं एक्ट्रेसेस का नया रूप सोशल मीडिया यूजर्स को लुभा रहा है। ‘मेड इन हेवन 2’ की ओर से जारी फोटोज में सबसे ज्यादा ध्यान कोई खींच रहा है तो वह है 37 साल की डस्की ब्यूटी राधिका आप्टे।
View this post on Instagram
राधिका फोटो में मराठी दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं और उनकी स्माइल सभी का दिल जीत रही है। साउथ हिट फिल्म ‘सीता रामम’ से सभी का दिल जीतने वाली मृणाल ठाकुर का ब्राइडल लुक भी लोगों को इम्प्रसे कर रहा है। रेड पारम्परिक लाल जोड़े में नजर आ रही मृणाल के हाथों में रची मेहंदी भी सभी का ध्यान खींच रही है।