उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथ चरण में 9 जिलों के 60 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा हैं इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।
Up Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चौथे चरण का मतदान जारी है। चौथ चरण में 9 जिलों के 60 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा हैं इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। यह सिलसिला लगातार जारी है। वहीं रायबरेली सदर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी अदिति सिंह ने लालपुर चौहान स्थित बूथ पर मतदान किया चौथे वोट डालें और वोटिंग फीसदी अधिक हो। कांग्रेस रेस में कहीं नहीं है।
बता दें कि चौथे चरण का मतदान 60 सीटों पर सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। अदिति सिंह ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने इस चुनाव से पहले पार्टी बदल ली और बीजेपी ने उन्हें रायबरेली सदर से ही उतारा है।
आज 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला वोटर्स कर रहे हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हदरोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में आज मतदान हो रहा है। यूपी में इस बार बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी और सपा ने कुछ छोटे दलों के साथ गठबंधन भी किया है तो बसपा और कांग्रेस अकेले ही मैदान में हैं। सात चरणों के मतदान के बाद 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे।