
मुंबई। रागिनी एम.एम.एस. रिटर्न्स का पहला पोस्टर फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है। ए.एल.टी बालाजी की आने वाले इस नए शो ‘रागिनी एम.एम.एस. रिटर्न्स’ को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। जबकि इसका डायरेक्शन सुयश वाडवकर करेंगे।
Ragini Mms Returns First Poster Release Hot Look Of Actress Karishma Sharma Tmov :
Sexier than before 😉 Scarier than before! Stay tuned! #RaginiMMSReturns #ALTBalajiOriginal @iKarishmaSharma @ektaravikapoor @Ri_flect pic.twitter.com/RLhjMzDazE
— ALTBalaji (@altbalaji) September 11, 2017
बता दें इस पोस्टर में एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा अपने बेहद बोल्ड अंदाज में दर्शकों को नजर आ रही हैं। करिश्मा शर्मा इस पोस्टर में सिद्धार्थ गुप्ता के साथ टॉपलेस नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में सिद्धार्थ और करिश्मा एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर एक दूसरे को देख रहे हैं। जबकि लाल साड़ी में कोई महिला उन्हें ऊपर से देख रही है।
इस पोस्टर को देखकर अब और भी साफ हो गया है कि इस वेबसीरीज में हॉरर और बोल्डनेस का काफी दमदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा । पोस्टर में करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की बोल्ड केमिस्ट्री भी इस वेब सीरीज के बारे में काफी कुछ बता रही है।