नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कहा-किसानों की आय दोगुनी होगी, किया-मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार है। कांग्रेस नेता ने हाल के किसान आंदोलन से संबंधित एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। बता दें कि, पिछले मानसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि क्षेत्र के कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को सातवें दिन दिल्ली के बाहरी इलाकों के अलावा संत निरंकारी समागम मैदान पर बदस्तूर जारी है।
कहा- किसान की आय दुगनी होगी।
किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी।
पढ़ें :- किसान आंदोलनः सरकार और किसान संगठनों के बीच आज होगी 10वें दौरे की वार्ता
झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार। pic.twitter.com/anSiQ8Zird
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 2, 2020
मंगलवार रात केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी मांगों को देखने के लिए एक समिति का गठन करने की पेशकश की, जिसे किसानों ने नामंजूर कर दिया। हालांकि दोनों पक्ष गुरुवार को फिर से बैठक को लेकर राजी हैं। 27 नवंबर को हजारों किसान दिल्ली पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे हैं।