नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जानबूझकर की गई नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए, यही सच्चाई है।
उन्होंने छात्रा के परिवारजनों के साथ संवेदना भी जताई। राहुल ने लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा की कथित खुदकुशी की खबर साझा करते हुए ट्वीट किया किया है। बताया गया कि तेलंगाना के शादनगर की रहने वाली ऐश्वर्या रेड्डी ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ।
जानबूझकर की गयी नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए।
यही सच्चाई है। pic.twitter.com/TX5vG40fPC
पढ़ें :- राहुल गांधी का केंद्र सरकार हमला, कहा-जनता महंगाई से त्रस्त, सरकार टैक्स वसूली में मस्त
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 9, 2020
छात्रा के पिता ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ती थी। उसका पीजी में रहने का खर्चा 12 हजार रुपये महीना था। हम लोग उसकी मदद नहीं कर पाए। आशा है कि कोई भी छात्र इस स्थिति का सामना नहीं करे।
शादनगर ने इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन नवंबर को श्रीनिवास रेड्डी ने अपनी बेटी की आत्महत्या की शिकायत दर्ज कराई। वो लोन लेकर उसे पढ़ा रहे थे। उनकी बेटी को लगने लगा कि वो उन पर बोझ है। सुसाइड नोट में लिखा है कि कोई भी उसकी मौत का ज़िम्मेदार नहीं है। उसने आर्थिक तंगी की वजह से ये कदम उठाया।