नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले वहां की सरगर्मी तेज हो गयी है। कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने ‘आइटम’ वालो बयान को लेकर घिर चुके हैं। वहीं, इस बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कमलनाथ के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा है कि उन्हें इस तरह की भाषा बिल्कुल पसंद नहीं है।
राहुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया। मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि कमलनाथ खुद से ज्यादा किसी को श्रेष्ठ नहीं मानते हैं और इसी कारण ये सरकार तबाह हुई है।
वहीं, इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘ये कहते हैं कि मैंने असम्मानित बात की। कौन-सी असम्मानित बात? मैं तो महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर कोई सोचता है यह असम्मानित है तो मुझे इस बात का खेद है।’