नई दिल्ली। देश में ‘हिरासत केंद्र’ (डिटेंंशन सेंटर) को लेकर विवाद चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिटेंशन सेंटर को लेकर फैलाए जा रहे अफवाहों को झूठ बताया था। वहीं, अब पीएम के इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने उन पर हमला किया है। राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि, ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री’ भारत माता से झूठ बोलते हैं।
असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं।’ ट्वीट के साथ #झूठझूठझूठ हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जो असम मेें बन रहे डिटेंशन सेंटर का है। साथ ही उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो भाषण भी ट्वीट किया, जिसमें पीएण मोदी बोले थे कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है।
बता दें कि, पिछले दिनों पीएम ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोेजित धन्यवाद रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने डिटेंशन सेंटर को लेकर कहा था फैलाई जा रही अफवाहें सरासर झूठ हैं। वहीं, राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक असम में हिरासत केंद्र मौजूद है।