1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए

कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। बीते पांच दिनों से देश में चार लाख से ज्यादा संक्रमितों का आंकड़ा सामने आ रहा है। इसक साथ ही मौतों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। बीते पांच दिनों से देश में चार लाख से ज्यादा संक्रमितों का आंकड़ा सामने आ रहा है। इसक साथ ही मौतों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए। वहीं, इस ट्वीट के दौरान राहुल गांधी ने दो तस्वीरों को भी शेयर किया है। पहली तस्वरी में दिख रहा है कि आम जनता ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लंबी कतार में खड़ी हुई है। साथ ही दूसरी तस्वीर में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए खुदाई का काम चालू दिख रहा है।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को CBI ने बताया घोटाले का मास्‍टरमाइंड, अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

इन तस्वीरों के साथ राहुल ने लिखा कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए। बता दें कि, राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर हमला करते रहते हैं। कोविड से लड़ाई को लेकर मोदी सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर भी सवाल उठा चुके हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...