1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर

राहुल गांधी का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर

यूपीएसएसएससी द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए अभ्यार्थियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अभ्यार्थियों को ट्रेनों से लटक के जान पड़ रहा है। कई वीडियो और फोटो सामने आ चुके हैं, जिसमें अभ्यार्थी अपनी जान पर खेलकर ट्रेनों में लटके दिखाई दे रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपीएसएसएससी द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए अभ्यार्थियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अभ्यार्थियों को ट्रेनों से लटक के जान पड़ रहा है। कई वीडियो और फोटो सामने आ चुके हैं, जिसमें अभ्यार्थी अपनी जान पर खेलकर ट्रेनों में लटके दिखाई दे रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसको लेकर भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रेलवे स्टेशन की एक वीडियो-फोटो शेयर की है,​ जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यार्थी दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये अभ्यार्थी ट्रेन से परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘फॉर्म-37 लाख, खाली पद-गिनती के..।

इसके साथ ही लिखा कि, ‘इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया गया था, लेकिन इन तस्वीरों में बस देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है। ये साफ़ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...