1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावर रहते हैं। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर रुपये में हो रही गिरावट को लेकर निशाना साधा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावर रहते हैं। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर रुपये में हो रही गिरावट को लेकर निशाना साधा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि, सरकार और रुपए के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है। दरअसल, राहुल गांधी ने ये हमला उस समय बोला जब रुपया एक बार फिर अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गया। बाजार खुलने के बाद रुपया 22 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सरकार और रुपए के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है, कौन आगे जायेगा।” – ये बात किसने कही थी? देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को गिरफ़्तार करने के लिए भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा। मगर ये प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं है।’

 

पढ़ें :- भाजपा का इस बार सफाया होना तय, इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...