नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आज पार्टी का 135वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नागरिकता कानून को नोटबंदी—2 बताया। उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा गरीब लोग परेशान होंगे और यह नोटबंदी से भी बड़ा झटका है।
उन्होंने कहा कि, कोई अमीर लाइन में नहीं खड़ा होगा क्योंकि अमीर लोग उनके दोस्त हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मैंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें पीएम कह रहे हैं कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है और एक वीडियो में डिटेंशन सेंटर्स के दृश्य हैं, इसलिए आप तय करें कि कौन झूठ बोल रहा है।
बता दें कि, इससे पहले भी वह नागरिकता कानून को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था। वहीं, आज पार्टी के स्थापना दिवस पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस है। मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लूंगा। इसके बाद गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करूंगा। स्थापना दिवस के दिन हम लाखों कांग्रेस पुरुषों और महिला कार्यकर्ताओ के निस्वार्थ योगदान को स्वीकार करते हैं।