1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना ट्वीट कर कहा नफरत का बुलडोजर बंद करें और बिजली प्लांट शुरू करें

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना ट्वीट कर कहा नफरत का बुलडोजर बंद करें और बिजली प्लांट शुरू करें

कई राज्यों में बिजली संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब और महाराष्ट्र में कोयला की कमी हो रही है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कई राज्यों में बिजली संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब और महाराष्ट्र में कोयला की कमी हो रही है। जिसको लेकर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत की ने कहा कि कुछ विद्युत उत्पादन प्लांट में चंद दिनों का ही कोयला बच गया है।

पढ़ें :- महराजगंज जिले में छठवा स्थान प्राप्त कर शिवम ने बढ़ाया मान

जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट कर लिखा कि 8 साल की बड़ी चर्चा के परिणामस्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों का कोयला भंडार है। मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है। बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा। नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...