1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई पर राहुल गांधी का हमला, कहा-प्रधानमंत्री जी, देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं?

बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई पर राहुल गांधी का हमला, कहा-प्रधानमंत्री जी, देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं?

गुजरात के बिलकिस बानो मामले में रेप एवं हत्या के 11 दोषियों की रिहाई के बाद सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस इस मामले में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bilkis Bano case:  गुजरात के बिलकिस बानो मामले में रेप एवं हत्या के 11 दोषियों की रिहाई के बाद सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस इस मामले में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। दोषियों की रिहाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है।

पढ़ें :- Murshidabad Ram Navami Clashes : मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा, शोभायात्रा में धमाका और पथराव...

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘5 महीने की गर्भवती महिला से बलात्कार और उनकी 3 साल की बच्ची की हत्या करने वालों को ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव‘ के दौरान रिहा किया गया। नारी शक्ति की झूठी बातें करने वाले देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है।‘

जानिए क्या है बिलकिस बानो केस?
बता दें कि, तीन मार्च 2002 को गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के दौरान दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका के रधिकपुर गांव में भीड़ ने बिकलिस बानो के परिवार पर हमला बोला था। बताया जाता है कि उस दौरान बिकलिस गर्भवती थी। आरोप है कि इस दौरान उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यही नहीं उसके परिवार के सात लोगों का कत्ल भी कर दिया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...