देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी नेता इसको लेकर मोदी सरकार (Modi government) को घेरना शुरू कर दिए हैं। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है।
Petrol-Diesel Price Hike: देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी नेता इसको लेकर मोदी सरकार (Modi government) को घेरना शुरू कर दिए हैं। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है।
राजा करे महल की तैयारी,
प्रजा बेचारी महंगाई की मारी pic.twitter.com/efg6geD4vb— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2022
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी।’ इससे पहले भी राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेर चुके हैं। पांच राज्यों में चुनाव समाप्त होने के बाद भी उन्होंने गाड़ियों में डीजल-पेट्रोल फुल कराने की बात कहते हुए सरकार को घेरा था।
मोदी सरकार में महंगाई-
"तारीख़ नई, तकलीफ़ वही"आज की सुबह भी महंगाई से शुरू
आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए..नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट
लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट..भाजपा का जारी है- 'ज़श्न भरा शपथ'
जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/c24DFTf6uI— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 26, 2022
पढ़ें :- बिहार में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-जब-ज़ब दलित, आदिवासी व पिछड़े...
इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर लिखा है कि, मोदी सरकार में महंगाई- “तारीख़ नई, तकलीफ़ वही,आज की सुबह भी महंगाई से शुरू, आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए..नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज़ नया रेट, लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट..भाजपा का जारी है- ‘ज़श्न भरा शपथ’, जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?