1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP और TRS पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- मोरबी हादसे पर कहा-राजनीतिकरण नहीं करूंगा

BJP और TRS पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- मोरबी हादसे पर कहा-राजनीतिकरण नहीं करूंगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व कर रहे हैं। तेलंगाना में उनकी भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। तेलंगाना के रंगारेड्डी में उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष का चुनाव कर यह प्रदर्शित कर दिया है कि वह एक लोकतांत्रिक पार्टी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं। तेलंगाना में उनकी भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। तेलंगाना के रंगारेड्डी में उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष का चुनाव कर यह प्रदर्शित कर दिया है कि वह एक लोकतांत्रिक पार्टी है। मुझे आश्चर्य है कि आरएसएस/बीजेपी या टीआरएस का चुनाव कब होगा? क्योंकि प्रेस हमेशा हमारी पार्टी में लोकतंत्र के बारे में पूछता है लेकिन वे कभी भाजपा से पूछने की हिम्मत नहीं करते।

पढ़ें :- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया  जाए : योगी

यह कांग्रेस पार्टी थी जो सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के साथ आई थी। जनगणना को सार्वजनिक डोमेन में होना चाहिए। लोगों को भारतीय आबादी के मेकअप को समझने की जरूरत है। इस दौरान राहुल गांधी ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं इस हादसे का राजनीतिकरण नहीं करूंगा। राहुल गांधी ने भाजपा और टीआरएस प्रमुख पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी और टीआरएस दोनों ही सैकड़ों करोड़ खर्च कर रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये पैसा भ्रष्टाचार से आ रहा है और बिना किसी नियम की परवाह किए वितरित किया जा रहा है। साथ ही कहा कि, यह दिखाता है कि वे कितने समान हैं और कैसे वे इस पैसे का उपयोग चुनावों को प्रभावित करने के लिए करते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस और टीआरएस के बीच कोई संबंध नहीं है। कोई भी नेता, चाहे वह तेलंगाना का मुख्यमंत्री हो, उसे अपनी पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी या यहां तक ​​कि एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी के रूप में कल्पना करने का अधिकार है।

गौरतलब है कि साल 2023 में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां पर कांग्रेस और टीआरएस के बीच गठबंधन की संभावनाओं की चर्चा चल रही थी। वहीं, पहले भी कई कांग्रेसी नेता इस संभावना को नकार चुके हैं।

 

पढ़ें :- यूपी में किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की  भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए : मुख्यमंत्री योगी 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...