नई दिल्ली। राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर आज संसद में बीजेपी की महिला सांसदो ने जमकर हंगामा काटा था और राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा। लेकिन उसके थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है और एकबार फिर ‘रेप इन इंडिया’ वाला बयान भी दोहराया।
Modi should apologise.
1. For burning the North East.
2. For destroying India’s economy.
पढ़ें :- 99 % लोगो को नहीं पता होगा ट्रेन के नीले और लाल रंग के डिब्बों में क्या होता है फर्क, सवाल का जवाब पढ़ कर हिल जाएगा आपका दिमाग
3. For this speech, a clip of which I’m attaching. pic.twitter.com/KgPU8dpmrE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2019
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कभी भी इस बयान को लेकर माफी नहीं मांगूंगा। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ साल पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। उनका आरोप है कि देश में फैली अराजकता से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया की बात कही थी लेकिन देश में लगातार महिलाओं के साथ हो रही घटनाओे को लेकर मैंने कहा था जहां देखो वहां रेप इन इंडिया दिखाई दे रहा है।
राहुल गांधी ने बीजेपी के हमले के बाद माफी मांगने से तो इनकार ही कर दिया वहीं उन्होने पीएम मोदी का एक वीडियो भी अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर कर दिया जिसमें पीएम मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। उनका कहना है कि अगर माफी मांगना है तो मोदी खुद माफी मांगे। राहुल गांधी ने इस दौरान केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा’नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है। बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है।