1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Railway Apprentice Recruitment 2021: दक्षिण पूर्व रेलवे में 1780 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Railway Apprentice Recruitment 2021: दक्षिण पूर्व रेलवे में 1780 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 15 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in के जरिए 14 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Railway Apprentice Recruitment 2021: दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 15 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in के जरिए 14 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन ने 1342 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

भर्ती प्रक्रिया विभिन्न ट्रेडों जैसे पेंटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, केबल जॉइंटर, फिटर, वेल्डर, रेफ्रिजरेटर, एसी मैकेनिक और अन्य पदों के लिए की जाएगी। ट्रेनिंग स्लॉट खड़गपुर, रांची, चक्रधरपुर, टाटा और अन्य स्थानों पर आधारित हैं।

पदों की संख्या

खड़गपुर में 972, चक्रधरपुर में 413, आद्रा में 213, रांची में 80 और सीनी में 107 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। साथ ही ITI पास सर्टिफिकेट भी जरूरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए, 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम आयु 15 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट है।

पढ़ें :- 23 april ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं।

स्टेप 2: ‘रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी भरें।

पढ़ें :- AED Recruitment 2024: एटॉमिक एनर्जी विभाग ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले करें आज ही अप्लाई

स्टेप 4: फोटो, सिग्नेचर जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

स्टेप 5: अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

स्टेप 6: भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...