1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Railway Budget 2023: रेलवे को 2.40 लाख करोड़ का बजट आवंटित, 2013 से 9 गुना है ज्यादा

Railway Budget 2023: रेलवे को 2.40 लाख करोड़ का बजट आवंटित, 2013 से 9 गुना है ज्यादा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ‘रेलवे में 100 नई योजनाएं शुरू की जाएंगी। नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ का फंड मुहैया कराया गया है। प्राइवेट सेक्टर की मदद से सभी 100 योजनाओं को चिन्हित कर लिया गया है।’ बता दें कि केंद्र सरकार ने रेल मंत्रालय को 2022 में कुल 140367.13 करोड़ रुपए आवंटित किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Railway Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में 2023-24 का बजट पेश किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस आखिरी बजट में 2.40 लाख करोड़ का बजट रेलवे को आवंटित किया गया। ये बजट 2013-14 से 9 गुना ज्यादा है। ये सबसे बड़ा आवंटन है। रेलवे बजट पेश होने के बाद रेलवे के विकास कार्यों में तेजी आएगी।

पढ़ें :- Breaking News : बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान, जानें किसके खाते में आई कितनी सीट, देखें पूरी सूची

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि, ‘रेलवे में 100 नई योजनाएं शुरू की जाएंगी। नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ का फंड मुहैया कराया गया है। प्राइवेट सेक्टर की मदद से सभी 100 योजनाओं को चिन्हित कर लिया गया है।’ बता दें कि केंद्र सरकार ने रेल मंत्रालय को 2022 में कुल 140367.13 करोड़ रुपए आवंटित किया था।

नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ का एलान
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने रेलवे में नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ की घोषणा की है। इससे पहले लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। बता दें कि पिछले साल 2022-23 में रेलवे के कायापलट के लिए 1.4 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया था।

2013 की तुलना में 9 गुना अधिक है रेलवे बजट की राशि
बता दें कि, इस बार के बजट में रेलवे सेक्टर के लिए अब तक की सबसे बड़ी राशि आवंटित की गई गई है। इससे पहले साल 2022-23 के लिए 1.4 लाख करोड़ आवंटित किए गए थे। निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि रेलवे के लिए यह बजट आवंटन 2013 की तुलना में नौ गुना अधिक है।

 

पढ़ें :- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोला UN, 'ह​म उम्मीद करते हैं कि हर किसी के अधिकारों की जाएगी रक्षा'

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...