1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Railway Tourism: रेलवे पर्यटकों को बाबा साहेब से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगा, IRCTC ने टूर पैकेज जारी किया

Railway Tourism: रेलवे पर्यटकों को बाबा साहेब से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगा, IRCTC ने टूर पैकेज जारी किया

भारतीय रेलवे का खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश की विरासत को देखने और जानने के लिए  टूर पैकेज लेकर आया है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Railway Tourism: भारतीय रेलवे का खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश की विरासत को देखने और जानने के लिए  टूर पैकेज लेकर आया है।  भारतीय रेलवे देखो अपना देश पहल के अंतर्गत Indian Constitution के मुख्य निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए tour package लेकर आया है। इस यात्रा जिसमें Dr. Bhim Rao Ambedkar के जीवन से जुड़े कुछ प्रमुख स्थलों को यात्री देख सकेंगे।  इस टूर पैकेज में जिसमें डॉ. भीम राव अंबेडकर के जीवन यात्रा से जुड़े कुछ प्रमुख स्थलों को यात्री देख सकेंगे। यात्रा की शुरुआत अप्रैल 2023 में नई दिल्ली से होगी। देखो अपना देश पहल के तहत रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ मिलकर पूरे भारत में कई थीम आधारित सर्किट पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

पढ़ें :- Summer Destinations : गर्मी में इन जगहों पर घूमने जाने से मिलेगी राहत , आज ही बनाएं  प्लान

बौद्ध स्थलों की यात्रा शामिल है

बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर 7 रात और 8 दिन के लिए होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। यात्रा का पहला पड़ाव मध्यप्रदेश में डॉ. अंबेडकर नगर (महू) है जो बाबा साहेब की जन्मभूमि है। फिर ये ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन तक जाती है जहां पर्यटक नवयान बौद्ध धर्म के पवित्र स्मारक – दीक्षाभूमि की यात्रा के लिए आगे बढ़ते हैं। आगे ट्रेन नागपुर से सांची के लिए रवाना होती है। सांची के दर्शनीय स्थलों में सांची के स्तूप और अन्य बौद्ध स्थलों की यात्रा शामिल है।

नालंदा को भी सड़क मार्ग से कवर किया जाएगा

सांची के बाद वाराणसी अगला गंतव्य है, जहां सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा भी शामिल है। अगला और अंतिम गंतव्य स्थल गया है। वहां पर्यटकों को प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर और अन्य मठों के दर्शन के लिए बोधगया के पवित्र स्थल पर ले जाया जाएगा। अन्य महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों राजगीर और नालंदा को भी सड़क मार्ग से कवर किया जाएगा। ये यात्रा अंत में नई दिल्ली में समाप्त होगी। पर्यटकों के पास दिल्ली, मथुरा और आगरा कैंट स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने/उतरने का विकल्प होगा।

पढ़ें :- बरसाना में 20 क्विंटल लड्डुओं से खेली जाएगी होली, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, जाम सड़कें

ये ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जा रही है और बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा के सभी विवरण, और एक विशेष रुचि वाला ट्रेन पैकेज आईआरसीटीसी की वेबसाइट: https://www.irctctourism.com पर उपलब्ध है.

ट्रेन यात्रा का किराया-खर्च
आईआरसीटीसी की बाबा साहेब अंबेडकर ट्रेन यात्रा में 600 लोग जा सकते हैं। एक व्यक्ति का किराया करीब 20,380 रुपये तय किया गया है। इसमें खाना-पीना, रहने आदि का खर्च भी शामिल है। यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीधे इस लिकं https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBG16 पर जा सकते हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...