1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रेलवे शुरू की 10 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट चेक कर लें List

रेलवे शुरू की 10 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट चेक कर लें List

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल लगातार ट्रेन सेवाएं बढ़ा रहा है। ताजा अपडेट 5 जोड़ी यानी 10 स्पेशल ट्रेनों को लेकर है, जिसमें से 1 ट्रेन बिहार के सहरसा से दिल्ली के बीच रवाना हो चुकी है। बाकी कुछ ट्रेनें 14 जून से और कुछ 16 से 18 जून के बीच शुरू कर दी जाएंगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल लगातार ट्रेन सेवाएं बढ़ा रहा है। ताजा अपडेट 5 जोड़ी यानी 10 स्पेशल ट्रेनों को लेकर है, जिसमें से 1 ट्रेन बिहार के सहरसा से दिल्ली के बीच रवाना हो चुकी है। बाकी कुछ ट्रेनें 14 जून से और कुछ 16 से 18 जून के बीच शुरू कर दी जाएंगी।

पढ़ें :- उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है...सीएम केजरीवाल की रिमांड बढ़ने पर बोलीं सुनीता

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच जब तेजी से मामले बढ़ने लगे थे, तो कई सारी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या भी इन ट्रेनों में बहुत ही कम हो गई थी। लोग बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करते थे। बंद होने के बाद यात्रियों को इन ट्रेनों की कमी खल रही थी।

यात्रियों को इन ट्रेनों के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था। अब, जबकि कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं तो एक बार फिर से ये ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर और सियालदह से दानापुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा के बीच चलाई जानेवाली ट्रेनें पुनर्बहाल कर दी गई हैं। सभी ट्रेनों के रूट्स, ठहराव और शेड्यूल पहले की तरह होंगे।

यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : सपा ने पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, 18 नेताओं को दी जगह

03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 16 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 17 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

पढ़ें :- हिमाचल विधानसभा के तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर करना स्पीकर के अधिकार क्षेत्र का मामला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 17 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 18 जून 2021 से प्रारंभ होगा.

दिल्ली-सहरसा के बीच बरौनी, हाजीपुर के रास्‍ते ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर जंक्शन के रास्ते 13 जून से सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच प्रत्येक रविवार और गुरुवार को जबकि आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अगले आदेश तक के लिए चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09 और साधारण श्रेणी के 03 कोच लगे हैं।

क्या रहेगी ट्रेन की टाइमिंग?

गाड़ी संख्या 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रविवार और गुरुवार को सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए सुबह 11ः37 बजे खुलेगी. यहां से यह स्पेशल ट्रेन 11ः52 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 12ः53 बजे मानसी, 13ः05 बजे खगड़िया जंक्शन, 13.51 बजे बेगूसराय, 14ः35 बजे बरौनी जंक्शन, 15ः23 बजे शाहपुर पटोरी, 16ः15 बजे हाजीपुर जंक्शन, 16ः30 बजे सोनपुर, 18ः45 बजे छपरा, 19ः40 बजे सिवान रुकते हुए अगले दिन 11ः45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

पढ़ें :- मनरेगा की मजदूरी सात रुपये बढ़ी, राहुल गांधी लिखा- कहीं पीएम मोदी ये न पूछ लें आप इतनी बड़ी धनराशि का क्या कीजिएगा?

वापसी में क्या रहेगा शेड्यूल?

यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 05280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल बनकर प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 17ः10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11ः50 बजे छपरा पहुंचेगी। इसके बाद यहां से यह ट्रेन 13.08 बजे सोनपुर, 13ः20 बजे हाजीपुर, 14ः00 बजे शाहपुर पटोरी, 15ः30 बजे बरौनी जंक्शन, 16ः04 बजे बेगूसराय, 16ः45 बजे खगड़िया, 17.31 बजे मानसी, 17ः57 बजे सिमरी बख्तियारपुर होते हुए शाम 18ः50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...