लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर बदस्तूर जारी है। यहां बीते दो दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई हादसे हो गए। बताया जा रहा है कि बारिश के कहर ने अभी तक करीब तीस लोगों की जान ले ली, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से चोटिल हैं।
बताया जा रहा है कि राजधानी से सटे बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली,फैजाबाद भदोही, सोनभद्र, जौनपुर, कौशांबी, ललितपुर, कौशांबी, पीलीभीत, बांदा, गोरखपुर, बलिया और कानपुर में हादसे हुए हैं। बारिश के कारण बने हालात को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे हादसे का शिकार हुए लोगों की हर संभव मदद करें।
वहीं सीएम ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वे भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद सुनिश्चित करें। साथ ही घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करें, जिसके चलते तमाम अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है।