1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिमला में बारिश ने मचाया तबाही, 3 बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग लापता, 2 जिलों में स्कूल बंद

शिमला में बारिश ने मचाया तबाही, 3 बच्चों सहित 8 की मौत, 12 लोग लापता, 2 जिलों में स्कूल बंद

देश में बारिश के कारण कई राज्यों की हालत काफी खराब हो गई है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

शिमला। देश में बारिश के कारण कई राज्यों की हालत काफी खराब हो गई है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कांगड़ा में जहां अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ चक्की रेलवे ब्रिज टूट गया, वहीं मंडी में भी एक परिवार पर बारिश का कहर बरपा है। जिसके कारण 2 जिलों में स्कूल को बंद कर दिया गया है।

पढ़ें :- सोनौली:हनुमान जयंती पर सम्मानित हुए नगर के समाजसेवी

बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड के कारण मंडी जिले के गोहर में प्रधान का घर चपेट में आ गया है और वहां सोए हुए कुल 7 सदस्य मलबे में दब गए हैं। अब तक यहां से 3 शव निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन अभी भी अंदर दबे हुए हैं। लेकिन बारिश थमने का नाम ही नही ले रहा है। भारी बारिश के कारण लोगों की हालत काफी खराब बताई जा रही है। चंबा जिले में भारी बारिश से दीवार तोड़ मकान में मलबा घुस गया, जिससे तीन लोग लापता हो गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...