HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राज बब्बर का मोदी पर तंज, बोले- रुपया डॉलर के मुक़ाबले लुढ़ककर 79 पहुंचना बड़ी घटना या महाराष्ट्र में नई सरकार बनना?

राज बब्बर का मोदी पर तंज, बोले- रुपया डॉलर के मुक़ाबले लुढ़ककर 79 पहुंचना बड़ी घटना या महाराष्ट्र में नई सरकार बनना?

दिगग्ज राजनेता व बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) ने गुरुवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सोच रहा हूं कि रुपये का डॉलर के मुक़ाबले लुढ़ककर 79 पहुंच जाना ज़्यादा बड़ी घटना है या महाराष्ट्र में नई सरकार का बनना ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। दिगग्ज राजनेता व बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) ने गुरुवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सोच रहा हूं कि रुपये का डॉलर के मुक़ाबले लुढ़ककर 79 पहुंच जाना ज़्यादा बड़ी घटना है या महाराष्ट्र में नई सरकार का बनना ?

पढ़ें :- Heartbreaking video: बेबसी इतनी कि मंजर देख कांप जाय रुह, मां बाप ने कंधो पर अपने कलेजे के टुकड़ों के शवों को लादकर पैदल पार किया 15 किलोमीटर का सफर

राज बब्बर (Raj Babbar)  ने कहा कि सरकार गढ़ने की कला में तो बीजेपी सरकार (BJP Government) को महारत है। उन्होंने कहा कि बस अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोज़गारी – ये सब नहीं संभलतीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...