1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राज ठाकरे का अयोध्या दौरा: भाजपा सांसद ने विरोध में लगवाई होल्डिंग, लिखा-वापस जाओ

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा: भाजपा सांसद ने विरोध में लगवाई होल्डिंग, लिखा-वापस जाओ

मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakrey) के अयोध्या दौरे से पहले सियासत शुरू हो गयी है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने राज ठाकरे (Raj Thakrey) के अयोध्या (Ayodhya) दौरे से पहले विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने उनके अयोध्या दौरे से पहले एक शर्त भी रखी है। भाजपा सासंद ने कहा कि पहले राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बहराइच। मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakrey) के अयोध्या दौरे से पहले सियासत शुरू हो गयी है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने राज ठाकरे (Raj Thakrey) के अयोध्या (Ayodhya) दौरे से पहले विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने उनके अयोध्या दौरे से पहले एक शर्त भी रखी है। भाजपा सासंद ने कहा कि पहले राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे।

पढ़ें :- मनरेगा की मजदूरी सात रुपये बढ़ी, राहुल गांधी लिखा- कहीं पीएम मोदी ये न पूछ लें आप इतनी बड़ी धनराशि का क्या कीजिएगा?

इन सबके बीच बहराइच जिल में जगह जगह भाजपा सांसद की होल्डिंग भी लगी दिख रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा सांसद ने राज ठाकरे (Raj Thakrey) के अयोध्या दौरे के विरोध में ये होल्डिंग लगाई है। कैसरगंज लोकसभा के जरवल में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर होल्डिंग लगाई गई है। होल्डिंग में राज ठाकरे (Raj Thakrey) के अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने का जिक्र किया गया है।

अगर माफी नहीं मांगते है तो वापस जाओ का संदेश लिखा गया है। बता दें कि, होल्डिंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thakrey) 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। बता दें कि, इससे पहले भाजपा सांसद ने ट्वीट कर राज ठाकरे पर हमला बोला था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...