1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान सियासी संकट: सचिन पायलट पर बढ़ रहा कांग्रेस हाईकमान का भरोसा

राजस्थान सियासी संकट: सचिन पायलट पर बढ़ रहा कांग्रेस हाईकमान का भरोसा

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव रेस में आगे चल रहे अशोक गहलोत अब पिछड़ गए हैं. अध्यक्ष के चुनाव से पहले ही उन्होंने राजस्थान में सियासी बवाल मचा दिया है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव रेस में आगे चल रहे अशोक गहलोत अब पिछड़ गए हैं. अध्यक्ष के चुनाव से पहले ही उन्होंने राजस्थान में सियासी बवाल मचा दिया है. इस सियासी बवाल के चलते अब गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही अब सचिन पायलट पर पार्टी नेताओं का भरोसा बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें :- Pashupati Paras : मोदी कैबिनेट से पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा! एक भी सीट न मिलने से थे नाखुश

आलाकमान फिलहाल पर्यवेक्षकों की आधिकारिक रिपोर्ट के इंतजार में है और आने वाले वक्त को लेकर आशंकित भी है. पार्टी अध्यक्ष का नामांकन करने से पहले ही गहलोत और उनके सिपहसालारों के तेवर पार्टी के भविष्य का संकेत दे रहे हैं.

हालांकि गहलोत को ये समझाने की कोशिश भी हो रही है कि पार्टी या संगठन की कीमत पर वह ऐसा न करें. कहा जा रहा है कि गहलोत खुद मान जायेंगे. लेकिन अभी तक की जो स्थितियां हैं उसे देखकर नहीं लगता कि मामले का कोई समाधान जल्दी और शांति से निकल पाएगा. इसके लिए गहलोत को बैकफुट पर आना ही पड़ेगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...