1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. वीकेंड पर घर पर बनाईये राजमा मसाला डिश

वीकेंड पर घर पर बनाईये राजमा मसाला डिश

आमतौर पर वीकेंड पर घर पर कई बार कुछ अच्छा और बेहतरीन बनाने का मन करता है। ऐसे में राजमा एक ऐसी डिश है, जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं।राजमे की खासियत ये है कि इसे आप रोटी, चावल, या कुल्चे के साथ सर्व कर सकते हैं। ऐसे में जानिए कि घर पर राजमा मसाला कैसे बनाना है।

पढ़ें :- इस तरह से घर पर बनाइए रवा डोसा, स्वाद में लजीज

सामग्री

-1 कप उबले हुए राजमा

-1 कप प्याज का पेस्ट

-1 कप टमाटर प्यूरी

पढ़ें :- नाश्ते में घर पर बनाएं मूंग का डोसा, सुबह की सबसे हेल्दी रेस्पी

-जरूरत के अनुसार धनिये के पत्ते

-1 छोटी चम्मच राजमा मसाला

-स्वादानुसार नमक

-1 बड़ी चम्मच चिली पाउडर

-1 छोटी चम्मच धनिया के बीज

पढ़ें :- घर पर इस तरह से बनाईये खजूर का हलवा, जाने पूरी प्रोसेस

-1 छोटी चम्मच हल्दी

-1 छोटी चम्मच हींग

-1 छोटी चम्मच सूरजमुखी का तेल

-1 कटा हुआ प्याज

-जरूरत के अनुसार घी

-1 छोटी चम्मच काला मसाला

पढ़ें :- घर पर होटल जैसे बनाइए पनीर पराठे, स्वाद में होते हैं बेहद ही लजीज

-1 छोटी चम्मच लहसुन

-जरूरत के अनुसार पानी

 

बनाने की विधि

इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले राजमा उबाल लें। फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लें। इसमें पिसा हुआ प्याज, हरे मिर्च और लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें। आपको इस पेस्ट को तब तक भूनना है, जब तक की ये ब्राउन न हो जाए। आप प्याज, लहसुन और हरे मिर्च मिक्सी में पीस कर इस्तेमाल करें। चाहें तो अदरक भी स्वाद बढ़ाने के लिए इस पेस्ट के साथ पीस सकती हैं। इसके बाद टमाटर को भी पीस कर प्याज के पेस्ट में मिक्स कर दें। इस पेस्ट को तब तक पकाना है जब तक की ये तेल न छोड़ने लगे। मसला डाल कर अच्छे से भून ले| फिर इसमें राजमा डाल कर अच्छे से पकाए|

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...