राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी भाजपा के सभी आठ प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत अन्य नेता मौजूद रहे। प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों में 8 भाजपा और 3 पर सपा का जीतना तय है।
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी भाजपा के सभी आठ प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत अन्य नेता मौजूद रहे। प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों में 8 भाजपा और 3 पर सपा का जीतना तय है।
भाजपा ने यूपी से राज्यसभा के लिए सीएम योगी के लिए सीट छोड़ने वाले राधामोहन दास अग्रवाल, यूपी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगीता यादव, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, मिथिलेश कुमार और डॉ. के लक्ष्मण को उम्मीदवार बनाया है।
लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा0 प्रदेशाध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी, मा0 उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी व पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ भाजपा द्वारा राज्य सभा सदस्य पद हेतु मा0 प्रत्याशियों के नामांकन में सम्मिलित होकर विजय की अग्रिम शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/QR1QOHN54O
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 31, 2022
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath व प्रदेश अध्यक्ष श्री @swatantrabjp की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। pic.twitter.com/6dLvbWK4Hr
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 31, 2022