Rajya Sabha Member Naresh Agarwal Representative Shot Dead
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। संजय मिश्रा राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल के प्रतिनिधि भी रह चुके है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, सुरसा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय मिश्रा बुधवार सुबह अपने स्कूल में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आये और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में मिश्रा को अस्तपताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिले में हुई घटना के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व कई साल पहले संजय मिश्र के पिता डाक्टर हरिशंकर मिश्रा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।