1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित, नारेबाजी और कागज फाड़ने का आरोप

आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित, नारेबाजी और कागज फाड़ने का आरोप

संसद के आठवे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। उधर, राज्यसभा के निलंबित 19 सांसदों का धरना प्रदर्शन भी जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को इस बचे हुए हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को उनके ऊपर चेयर पर पेपर फेंकने का आरोप है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के आठवे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। उधर, राज्यसभा के निलंबित 19 सांसदों का धरना प्रदर्शन भी जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को इस बचे हुए हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को उनके ऊपर चेयर पर पेपर फेंकने का आरोप है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। राज्यसभा के उपसभापति ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें, इसके अलावा राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं। इन सांसदों पर वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने के लिए निलंबित किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...