1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पहुंचे राकेश टिकैत

प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पहुंचे राकेश टिकैत

किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार से एक्सप्रेस वे के नीचे जीरो पाइंट पर तीनों प्राधिकरण के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। शनिवार को धरना स्थल पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे और किसानों की मांगों का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नोएडा। किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार से एक्सप्रेस वे के नीचे जीरो पाइंट पर तीनों प्राधिकरण के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। शनिवार को धरना स्थल पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे और किसानों की मांगों का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जीरो पाइंट पर पंचायत का आयोजन किया था। इस दौरान पंचायत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर के किसानों ने भाग लिया था। किसानों की मांग थी कि प्रधिकरण के किसानों का अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, जिसे दिलाया जाये और सभी किसानों का 10 प्रतिशत आबादी भूखंड दिया जाये।

इसके अलावा भी किसानों की कई मांगे है। शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों से हुई वार्ता विफल हो गई थी, जिसके बाद भाकियू कार्यकर्ता श्याम सिंह की अध्यक्षता में धरने पर बैठ गये थे। शनिवार को धरने पर बैठे किसानों के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच गए। इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि उनका मुआवजा बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन भी चली गई है और मुआवजा कम मिलेगा तो किसान क्या करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी धरने पर बैठे किसानों से बातचीत करें और हल निकाले। किसानों ने बताया कि उन्हें बात करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को फिर से बुलाया है। किसानों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जायेंगी तब तक धरना चलता रहेगा।

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...