1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Rakul Preet Singh Birthday Special: पॉकेट मनी के लिए शुरू किया था काम, पहली फिल्म में लगा जैक पॉट

Rakul Preet Singh Birthday Special: पॉकेट मनी के लिए शुरू किया था काम, पहली फिल्म में लगा जैक पॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज अपना 31 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। रकुल प्रीत का जन्म 10 अक्तूबत 1990 में नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने साल 2009 में एक कन्नड़ फिल्म Anitha के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rakul Preet Singh Birthday Special : बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज अपना 31 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। रकुल प्रीत का जन्म 10 अक्तूबत 1990 में नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने साल 2009 में एक कन्नड़ फिल्म Anitha के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी।

पढ़ें :- Trending Viral Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, और फिर हुआ कुछ ऐसा ...

आपको बता दें,रकुल प्रीत सिंह को आज उनकी तमाम हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में उनकी फिल्मों में काम करने की कोई खास इच्छा कभी रही ही नहीं थी। तो फिर ऐसा क्या हुआ था कि रकुल प्रीत सिंह ने सिनेमा जगत में कदम रखा?

पॉकेट मनी के लिए शुरू की मॉडलिंग

पॉकेट मनी के लिए किया फिल्मों में काम शुरुआती कई सालों तक रकुल प्रीत सिंह ने सिर्फ मॉडलिंग की। यह सिलसिला उनके कॉलेज से शुरू हुआ था और तब वह सिर्फ 18 साल की थीं। इसके बाद रकुल ने कई ब्यूटी पेन्जेंट जीते और मॉडलिंग जारी रखी।

पढ़ें :- आयुष शर्मा की जगह किसी कुत्ते को लॉन्च कर देना चाहिए, वाले ट्रोलर्स के बयान पर रो पड़े एक्टर

मगर फिल्मों में आने का रकुल का कोई इरादा नहीं था। बकौल रकुल प्रीत सिंह उन्होंने अपनी पहली फिल्म थोड़ी एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए साइन की थी। लेकिन फिर कुछ बहुत कमाल का हुआ। पहली ही फिल्म ने कर दिया था कमाल रकुल प्रीत सिंह को उनकी पहली ही फिल्म के लिए क्रिटिकली अक्लेम अवॉर्ड मिल गया।

रकुल प्रीत सिंह अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि साउथ की सिनेमा इंडस्ट्री कितनी बड़ी है। लेकिन पहली फिल्म चल पड़ी तो वह काफी समय तक साउथ की फिल्मों में काम करती रहीं।

हालांकि बीच-बीच में उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। यारियां और अय्यारी जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं रकुल प्रीत सिंह को हिंदी फिल्मों में पहला बड़ा ब्रेक मिला अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के जरिए। यह फिल्म हिट रही और इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों का साथ नहीं छोड़ा।

पढ़ें :- Mainu Chhadke Song: अपूर्वा बिट की मैनू छड़के का ऑडियो हुआ रिलीज एफएमडी म्यूजिक पर...

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...