बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माता-निर्देशक (Producer-Director) राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का 7 अप्रैल 1962 को में निजाम के शहर हैदराबाद में राम गोपाल वर्मा ने जन्म लिया। रामगोपाल ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन उन्हें शुरू से किताबों से अधिक इंसानों को पढ़ना पसंद था।
Ram Gopal Varma Birthday Special: मनोरंजन जगत के बेहतरीन निर्माता-निर्देशक (Producer-Director) राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का 7 अप्रैल 1962 को में निजाम के शहर हैदराबाद में राम गोपाल वर्मा ने जन्म लिया। रामगोपाल ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन उन्हें शुरू से किताबों से अधिक इंसानों को पढ़ना पसंद था।
डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दी है। लेकिन इन फिल्मों से ज्यादा सुर्खियां उन्होंने अपने विवादास्पद बयानों से बटोरी है। अक्सर कोई न कोई विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरनेवाले रामगोपाल वर्मा एक बार फिर अपनी एक फेवरेट हीरोइन को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में हैं।
रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की मानें तो एक अभिनेत्री की खूबसूरत जांघे देखकर वो इस कदर घायल हो गए थे कि उन्हें उस हीरोइन से प्यार हो गया था। इतना ही उस अभिनेत्री की जांघे देखकर ही वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में आये। चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की उस कातिल हसीना के बारे में, जिसकी खूबसूरत जांघों ने रामगोपाल वर्मा को बना लिया था अपना शिकार।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shehzada Promotion पर ऐसी Dress में दिखी Kriti Sanon, कि ट्रोलर्स बोले- अगली उर्फी
दरअसल, रामगोपाल वर्मा ने उस हीरोइन को लेकर ये खुलासा किया है अपनी ऑटोबायोग्राफी गन्स एंड थाइज-द स्टोरी ऑफ माय लाइफ में। इस ऑटोबायोग्राफी में किए गए खुलासे के मुताबिक रामगोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन के हाथ में गन देखी और श्रीदेवी की खूबसूरत जांघे देखी तब उन्होंने फिल्मों में आने के बारे में सोचा और बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
श्रीदेवी की जांघे रामगोपाल वर्मा को न सिर्फ घायल कर गई बल्कि ये उनके लिए प्रेरणादायक भी साबित हुई। क्योंकि उसी से प्रेरित होकर रामू ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई।
View this post on Instagram
रामगोपाल वर्मा न सिर्फ श्रीदेवी की जांघों के प्रति आकर्षित हुए बल्कि उनकी खबूसूरती देखकर उनसे प्यार कर बैठे। रामू की मानें तो श्रीदेवी के लिए उनका यह प्रेमाकर्षण था. जिसे लेकर वो काफी उत्साहित थे लेकिन यह भावना उनके दिल में सिर्फ और सिर्फ श्रीदेवी के लिए थी। श्रीदेवी के प्रति रामगोपाल वर्मा की दीवानगी किसी नशे से कम नहीं थी और वो इस दीवानगी का अकेले ही भरपूर आनंद भी उठाते थे।
View this post on Instagram
इस ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि बोनी कपूर से श्रीदेवी का शादी करना उनके लिए कितना दुखदायी था। रामगोपाल वर्मा ने बोनी कपूर के बारे में कहा कि उनके लिए बोनी कपूर की रसोई में श्रीदेवी को चाय बनाते देखना बहुत निराशाजनक था। उन्होंने कहा कि बोनी कपूर ने एक परी को स्वर्ग से अपने घर की रसोई में ला दिया जिसके लिए वो बोनी को कभी माफ नहीं करेंगे।