नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को लेकर भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। भोपाल में मुस्लिम संगठनों ने बड़ी संख्या में विरोध-प्रदर्शन किया और मैक्रों के पोस्टर जमीन पर फेंक दिए। वहीं, भारत में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि न तो इस्लाम खतरे में है और ना ही इस्लाम को कोई खतरा है।
न कुरान से ना बाइबिल से और न ही दुनिया की कोई किताब से खतरा है। खतरा है आतंकवाद से, कट्टरवाद से। इस वजह से पूरी दुनिया में इस्लाम बदनाम हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘दुनियाभर के मौलानाओं, मौलवियों को यह सोचना पड़ेगा कि क्यों आखिर इस्लाम को मानने वाले लोग ही इस तरह की घटनाओं में आगे आ जाते हैं।
किसी का गला काटने या कहीं शरियत ना लागू करने पर, मुस्लिम देशों के ध्रुवीकरण के नाम पर ये जो पूरी दुनिया में फसाद हो रहा है ये आखिर दुनिया को कहां ले जाएगा? ये एक बड़ा सवाल है? कट्टरवाद का झंडा उठाने वाले लोगों को हमें रोकना पड़ेगा।